अप्पन समाचार टीम ने किया नरेगा में अनियमितता का पर्दाफाश
(मुजफ्फरपुर कार्यालय) मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस द्वारा संचालित हो रहे अप्पन समाचार की ग्रामीण लड़कियों की टीम ने नरेगा में हो रही व्यापक अनियमितताओं एवं धांधली को उजागर किया हैं मानिकपुर पंचायत के योजना संख्या ८६ के मिट्टी कटाई कार्य के निरीक्षण के बाद उक्त टीम की रिपोर्टर पूजा प्रीतम ने बताया कि मजदूरों से कम कराने के बाद आज तक मजदूरी नहीं मिली सभी मजदूरों से मास्टर रोल पर फर्जी निशान व हस्ताक्षर ले लिये गए हैं दर्जनों मजदूरों के बैंक खाते अभी तक नहीं खुले हैं विगत दिनों मजदूरों का जत्था प्रखंड मुख्यालय पहुँचा और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से मजदूरी की मांग की परन्तु मजदूरी नहीं मिली इस सन्दर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी, सरैया श्री संजीव चौधरी ने पूछे जाने पर बताया की प्रखंड कार्यालय से रोजगार सेवक दिनेश बैठा को राशि उपलब्ध करा दी गयी हैं मजदूरी का भुगतान नहीं करने के आरोप में रोजगार सेवक पर प्राथमिकी कर्ज करने का आदेश डीडीसी से माँगा गया है फिलहाल, दर्जनों मजदूरों में असंतोष उत्पन्न हो जाने के कारन सभी कम छोड़ चुके हैं अप्पन समाचार की टीम में कैमरापर्सन सरोज कुमारी साथ में थी (दैनिक आज, २८ मई 2008)
0 Comments