ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरपुर । जिले के सरैया स्थित आई बी में मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस के बैनर तले एक-दिवसीय "ग्रामीण मीडिया कार्यशाला" का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में अप्पन समाचार से जुड़ी सोलह (ग्रामीण पृष्ठभूमि) की लड़कियों ने भाग लिया । ये प्रशिक्षु थीं - खुशबू, अनीता, रूबी, रुमा, प्रिया, प्रणिता, पूजा प्रीतम, सरोज कुमारी, काजल, शोभा, सुमन, रिंकू, प्रियम आदि । प्रशिक्षक थे- अनिरुद्ध मुखर्जी, मनोज वत्स, भूपाल भारती, राजेश कुमार । कार्यक्रम का सञ्चालन किया संतोष सारंग ने । अवसर पर उपस्थित थे- प्रोफ़ेसर निराला वीरेन्द्र, अमृतांज इन्दीवर, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह, डॉ तेज नारायण सिंह आदि। मुख्या अतिथि थीं-प्रखंड प्रमुख उषा देवी ।
1 Comments
You have done greats jobs!!!!
I have read "aapna samachar" blog .
After reading,I feeled wonderfull to see the name of my village"CHANDKEWARI". Chandkeware is my home. I will hope that Mission Eye International serivce will do well jobs in future.
Imran