मुजफ्फरपुर के द पार्क होटल में 18 सितंबर 2016 को मीडिया खबर डॉट कॉम के बैनर तले आयोजित नौवें मीडिया काॅनक्लेव में अप्पन समाचार को 'मीडिया खबर मीडिया अवार्ड' से नवाजा है. बीबीसी के पूर्व संवाददाता मणिकांत ठाकुर, वरीय पत्रकार शैलेश व इंडिया न्यूज के ग्रुप एडिटर राणा यशवंत ने अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर अप्पन समाचार के अमृतांज इंदीवर, राजेश कुमार व रिंकु कुमारी मौजूद थे.
काॅन्क्लेव में 'राष्ट्रीय मीडिया में बिहार', 'राष्ट्रीय मीडिया में किसान' एवं 'बिहार में मीडिया का अर्थशास्त्र' विषय पर तीन सत्रों में मीडिया के महारथियों ने अपने विचार व्यक्त किये. किसान मंत्र व बिहार दस्तक नाम के दो वेबपोर्टल को भी लांच किया गया. इस मौके पर वरीय पत्रकार अनुरंजन झा, कशिश न्यूज के बिहार हेड संतोष सिंह, इटीवी के राष्ट्रीय संपादक आसित कुणाल, मीडियाखबर.कॉम के संपादक पुष्कर पुष्प आदि ने भी संबोधित किया.
काॅन्क्लेव में 'राष्ट्रीय मीडिया में बिहार', 'राष्ट्रीय मीडिया में किसान' एवं 'बिहार में मीडिया का अर्थशास्त्र' विषय पर तीन सत्रों में मीडिया के महारथियों ने अपने विचार व्यक्त किये. किसान मंत्र व बिहार दस्तक नाम के दो वेबपोर्टल को भी लांच किया गया. इस मौके पर वरीय पत्रकार अनुरंजन झा, कशिश न्यूज के बिहार हेड संतोष सिंह, इटीवी के राष्ट्रीय संपादक आसित कुणाल, मीडियाखबर.कॉम के संपादक पुष्कर पुष्प आदि ने भी संबोधित किया.
0 Comments