मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान 'वोट करें, देेश गढ़ें' का आयोजन किया गया. इस अभियान का मकसद मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है. मुख्य अतिथि डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार कई नये इंतजाम किये है. इसी के तहत सी-विजिल मोबाइल एप को भी लांच किया गया है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो या चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की गड़बड़ी, कोई भी व्यक्ति फोटो खींच कर या वीडियो बना कर इस एप के जरिये पांच मिनट के अंदर शिकायत कर सकता है. शिकायत के साथ लोकेशन भी सीधे आयोग तक पहुंच जायेगा. इसका संज्ञान लिया जायेगा. शिकायत पर आयोग के माध्यम से अधिकतम 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी.




जिलाधिकारी ने लोगों से वोट जरूर देने की अपील करते हुए कहा, आप खुद तो वोट करें ही, दूसरों काे भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें. लोकतंत्र में आपका एक वोट मायने रखता है. चुनाव आयोग की स्वीप आईकॉन रंजना सरकार ने कहा कि वोट के दिन छुट्टी न मनाएं, यह दिन देश और समाज को नयी दिशा देने का है.  डीपीआरओ कमल सिंह ने वीवीपैट के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस दौरान  चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष माेतीलाल छापड़िया और उपाध्यक्ष रमेश चंद टिकमानी भी मौजूद रहे. इससे पहले कार्यक्रम का विषय प्रवेश प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन यूनिट हेड निर्भय कुमार सिन्हा ने और मंच संचालन संतोष सारंग ने किया.
- प्रभात खबर से साभार