पटना. रविवार को आशियाना मोड़ स्थित ला-पिंटूरा स्टूडियो में एक सादे समारोह में दुनिया का पहला भाेजपुरी पॉडकास्ट 'धरती मैया' काे लांच किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पटना साइंस कॉलेज के जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अतुल आदित्य ने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र सिद्धांत सारंग के निर्देशन में तैयार पॉडकास्ट का विमोचन किया. इस अवसर पर डॉ अतुल ने कहा कि ये पॉडकास्ट मुजफ्फरपुर के रहनेवाले सिद्धांत सारंग ने स्थानीय बोली-वाणी भोजपुरी में बनाया है. सिद्धांत का यह प्रयास अनूठा इसलिए है कि जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों पर आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपनी माटी, अपनी बोली में यह कार्यक्रम बनाया है. क्लाइमेट चेंज का संदेश समाज के हर तबके तक पहुंचाने के लिए एवं भोजपुरी भाषा के बारे में लोगों का नजरिया बदलने के विचार से इसे लांच किया गया है. डॉ अतुल ने कहा कि ग्लोबल समस्या का लोकल निदान करना जरूरी है. आज के समय में जलवायु परिवर्तन की समस्या सबसे ज्वलंत है. इस पर युवाओं की टोली प्रयास कर रही है, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.
सिद्धांत सारंग ने बताया कि भोजपुरी का जलवायु परिवर्तन पर यह पहला पॉडकास्ट है, जिसे हम हर हफ्ते श्रोताओं के लिए लेकर आयेंगे. हर एपिसोड में पर्यावरण के अलग-अलग पहलुओं को लेंगे, ताकि आम श्रोताओं को आसानी समझाया जा सके. इस पॉडकास्ट के निर्माण में रेडियो मिर्ची के आरजे अपूर्व का अहम योगदान रहा. अपूर्व इस पॉडकास्ट का साउंड डिज़ाइन देख रहे हैं. साथ ही साथ स्क्रिप्टिंग में भी उनकी भूमिका है. इस मौके पर मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक प्रदीप मिश्रा ने पर्यावरण पर एक गीत भी पेश किया. योगगुरु संजय प्रसाद व चित्रकार अंकिता समेत कई लोग मौजूद थे.
0 Comments