सीएसइ नयी दिल्ली के बुलावे पर 9-10 अप्रैल को बिलासपुर व कोरवा (छत्तीसगढ़) जाने का मौका मिला था. छत्तीसगढ़ की यह मेरी पहली यात्र थी. वहां कई राज्यों से पत्रकारों का जुटान हुआ था. पर्यावरण के मसले पर बेहतर रिपोर्ताज लिखने की समझ बढ़ाने को ले मीडिया ब्रिफिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया था. इस दौरान हमें ग्लोबल वॉर्मिग के बारे में गहरी जानकारी मिली. देश के सर्वाधिक प्रदूषित जिलों में शुमार कोरबा (ऊर्जा नगरी) के पावर प्लांट व उससे निकलनेवाले अवशेष (राख) से पर्यावरण व जनस्वास्थ्य को होनेवाले नुकसान के बारे में भी जाना. रायपुर के वरीय पत्रकार ललित शर्मा के कैमरे से इस यात्र की खींची गयीं कुछ तस्वी



रें -